कसडोल -: पुलिस चौकी सोनाखान 14.09.2025 पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ, परिस्थितिजन्य एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को किया गया गिरफ्तार आरोपी द्वारा मवेशी भरे दोनों वाहनों के आगे-आगे अपने ईको कार से किया जा रहा था पायलेटिंग।
दिनांक 09.09.2025 को चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा ग्राम नवागांव सोनाखान के पास एक माजदा वाहन एवं 407 वाहन को पकड़ा गया। दोनों वाहनों से कुल 21 नग मवेशी (भैंसा-भैंस) बरामद किया गया, जो कि दोनों वाहनों में ठूंस-ठूंस कर बिना पानी एवं चारा के भरा गया था। कि प्रकरण में अपराध क्रमांक 585/2025 धारा पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ), छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10,11 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। साथ ही प्रकरण में 03 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें पता चला कि मवेशियों को दोनों वाहनों में भरकर आरोपियों द्वारा बटोराबाजार उड़ीसा ले जाया जा रहा था।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशक में चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। संपूर्ण घटनाक्रम में एक बात पता चली की एक अन्य आरोपी द्वारा अपने ईको कार से मवेशी भरे दोनों वाहनों के आगे-आगे एक प्रकार से पायलेटिंग किया जा रहा था। कि प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ, परिस्थितिजन्य एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी शिवकुमार सागर को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर मवेशियों को माजदा और 407 वाहन में भरकर उड़ीसा राज्य ले जाना स्वीकार किया गया। साथ ही प्रकरण में आरोपी से घटना में प्रयुक्त ईको कार क्र. CG22 Y4346 जप्त किया गया है। कि प्रकरण में आरोपियों को आज दिनांक 14.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- शिवकुमार सागर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नवागांव थाना पलारी
सरकार और प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए “