गरियाबंद में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है – कई बड़े नक्सली मारे जाने की संभावना,,

गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल उन्मूलन अभियान में आज सुबह बड़ी सफलता मिली है। थाना मैनपुर क्षेत्र के मटाल इलाके के घने जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ में शुरुआती जानकारी के मुताबिक 8 से 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
सूत्रों के अनुसार, ढेर किए गए नक्सलियों में कई बड़े कैडर शामिल हैं। खास बात यह है कि यहीं पर पहले भी कुख्यात नक्सली चालपती मारा गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में गरियाबंद E-30, STF, COBRA और जिला पुलिस की संयुक्त टीम तैनात की गई थी। सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है। अभी तक आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है, लेकिन यह मुठभेड़ जिले में नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
अगर सच में ऐसे कदम उठाए जाएँ तो देश आगे बढ़ेगा 🌱”