दुर्ग पुलिस -: 11 सितम्बर 2025 दुर्ग पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन विश्वास के तहत 246 ग्राम हेरोइन के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तस्करी में प्रयुक्त कार सहित कुल 31.25 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब्त हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हेरोइन की आपूर्ति विभिन्न जिलों में करने की योजना बना रहे थे। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन विश्वास के तहत अब तक कई बड़ी कार्यवाहियां की गई हैं, जिससे जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।