रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार। जिले में अवैध शराब की रोकथाम एवं तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के कड़े निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने एक अंतर जिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण
दिनांक 09.09.2025 को थाना बिलाईगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परसाडीह रोड की ओर एक युवक मोटरसाइकिल में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर परिवहन कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल ने संदिग्ध क्षेत्र में घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG-04 LQ-0451 (एचएफ डीलक्स) को रोककर तलाशी ली। मोटरसाइकिल चला रहा युवक अपने पीछे बड़े पिट्ठू बैग में अवैध महुआ शराब परिवहन कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी का परिचय
गिरफ्तार आरोपी का नाम समारू गोड़ पिता किशनो गोड़ उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बलौदा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार है।
जप्त शराब एवं सामग्री
आरोपी के कब्जे से :
कुल 25 लीटर महुआ शराब (अनुमानित कीमत ₹2,500/-)
एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG-04 LQ-0451 (अनुमानित कीमत ₹30,000/-)
इस प्रकार कुल ₹32,500/- मूल्य की अवैध सामग्री को मौके पर ही समक्ष गवाहों के जप्त किया गया।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी समारू गोड़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना बिलाईगढ़ के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही। जिनमें उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, प्रधान आरक्षक किशोर खटकर, आरक्षक हेमंत जाटवर, कमल कुर्रे, अनिल कपूर सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि जिले में अवैध शराब, नशीले पदार्थों एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा। ऐसे किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएँ, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके।
इसके लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”