लवन-: डॉ. आर. के. अवस्थी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एंव डॉक्टर नवदीप कुमार खण्ड चिकित्सा अधिकारी बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में डॉ. दुर्गेश सिंह बंजारे नेत्र चिकित्सा अधिकारीके द्वारा राष्ट्रीय अन्धत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नेत्रदान पखवाड़ा एंव समग्र बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम किया गया जिसमें समस्त छात्रा के नेत्र परिक्षण किया । नेत्रदान के बारे में बाताया कि नेत्रदान व्यक्ति के मरने के बाद उसके नेत्रदान किया जा सकता है। मरने वाले एक व्यक्ति अपनी दो आंखों से दो व्यक्ति को रोशनी दे सकते हैं इससे हमारे परिजनों की आंखे सदैव जीवित रहती है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में कर सकता है । नेत्र दान व्यक्ति के मरने के 6 घंटे के अंदर निकाला जाता है। इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराशिव के प्राचार्य श्री कमल नारायण गायकवाड़, शिक्षक गण योगेश कुमार वर्मा, प्रेम प्रकाश जांगड़े , श्रीमती कुर्ते मेडम, जुली मेडम, राकेश भारद्वाज, चंद्र कुमार धीवर , लुकेश्वर चंद्राकर, श्रीमती अंजनी साहू स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक मितानीन कार्यक्रम लवन उपस्थित रहे।
Nice
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल