बलौदा बाजार। जिला पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भाटापारा एवं लवन क्षेत्र में अलग-अलग आरोपी अपने पास धारदार हथियार चाकू, छुरी आदि रखे हुए है। इन आरोपियों ने धारदार चाकू के साथ सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी अपना फोटो वीडियो अपलोड किया हुआ है। जिसकी सूचना पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश देकर 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर सभी आरोपियों द्वारा धारदार चाकू, छुरी, तलवार आदि हथियार अपने पास रखने एवं उसके साथ फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अपलोड करना स्वीकार किया गया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मनीष निषाद उम्र 20 साल निवासी ग्राम करदा थाना लवन, संजू बंजारे उम्र 27 साल निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, बदल कोसले उम्र 26 साल निवासी ग्राम कुकराचुंदा थाना भाटापारा ग्रामीण, अब्दुल खान 19 साल निवासी मुंशी ईस्माइल वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, तुषार पटेल उम्र 23 साल निवासी हथनीपारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर है।
उक्त प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।