सोनाखान। अखिल भारतीय अघरिया समाज के चुनाव में, सामाजिक बंधुओ ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद में श्रीमती उषा पटेल पर विश्वास जताया है, राष्ट्रीय स्तर की इस चुनाव में श्रीमती उषा पटेल जी के साथ दीनदयाल पटेल रायगढ़, लक्ष्मी नारायण पटेल तमनार, गैस मोती पटेल गिधापाली चुनाव में भाग लिए थे। इस चुनाव में अखिल भारतीय अघरिया समाज के लगभग 16000 मतदाता शामिल हुए। जहां लगभग 13000 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। जिसमें श्रीमती उषा पटेल ने लगभग 7000 मतदाता अपने पक्ष में ले कर सबसे आगे रहकर विजय हुई। इस प्रकार से अघरिया समाज के सामाजिक बंधुओ ने उषा पटेल को केंद्रीय अध्यक्ष के पद पर बिठाया है।
युधिष्ठिर नायक “वनांचल” युवा अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज देवरी सोनाखान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बनने वाले श्री कृष्ण अघरिया धाम पैता (भॅवरपुर) बसना के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए एवं ट्रस्ट निर्माण कर समाज की पूरी क्रियाकलाप को पारदर्शिता रखने के लिए, सामाजिक बंधुओ ने श्रीमती उषा पटेल को समाज के अध्यक्ष चयनित किया है। उषा पटेल के साथ समस्त अघरिया समाज की कमेटी पूरी पारदर्शिता के साथ श्री कृष्ण धाम, एवं ट्रस्ट निर्माण के लिए दिन दोगुनी रात चौगुनी मेहनत करेगी और समाज की इस महत्वपूर्ण काम को सफल बनाएगी।
अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष उषा पटेल ने अपने उद्बोधन में कहीं समाज के संपूर्ण कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ करने के लिए वचनबद्ध हूं,आप सबकी सहयोग से, मार्गदर्शन से, एवं आशीर्वाद से निश्चित ही हम सब मिलकर श्री कृष्ण अघरिया धाम को निश्चित ही पूरा करेंगे, और पिछले कार्यकाल में चल रही कई प्रकार के अनियमितता को उजागर कर, आप सबके विचार विमर्श से उचित कार्यवाही भी करेंगे।