बलौदा बाजार। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत चौकी बया पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस चौकी बया की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बारनवापारा में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाली 01आरोपी- बिसम्भर यादव उम्र 52 साल निवासी ग्राम बारनवापारा को चौकी बया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से ₹6000 कीमत मूल्य का 30 लीटर हांथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी बया में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर, आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
