MASBNEWS

केदारनाथ यात्रा 2025 भारी भीड़ के बीच भक्तों ने किए बाबा केदार के दर्शन I

केदारनाथ धाम,9 जुलाई 2025 उत्तराखंड केदारनाथ धाम में चल रही 2025 की श्री केदारनाथ यात्रा ने इस बार भक्तों की रिकॉर्ड भीड़ को आकर्षित किया है। हिमालय की गोद में बसे बाबा केदारनाथ के दर्शन हेतु देशभर से लाखों श्रद्धालु पहाड़ों की कठिन चढ़ाई पार कर दर्शन हेतु पहुँच रहे हैं।

  • तीर्थ यात्रियों की संख्या में इस वर्ष अब तक 12 लाख से अधिक लोगों के आने की पुष्टि हुई है।
  • मौसम बदलते-बदलते बरसात के कारण यात्रा में थोड़ी रुकावटें भी आईं, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।* * *
  • हेलिकॉप्टर सेवा और ट्रैकिंग दोनों ही रास्तों से भारी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं।
  • प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाकर ही यात्रा पर आएं और मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें।
  • बाबा केदार के दरबार में गूंजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे, पूरा धाम शिवमय हुआ।

Share this content:

Leave a Comment