सरजू प्रसाद साहू कसडोल।
बलौदा बाजार -: नगर पंचायत सरसीवां की प्रतिभाशाली छात्रा विद्या कुर्रे ने सी बी एस सी हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में 93.8% अंक प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया है। विद्या शुरू से ही होनहार छात्रा रही है। वह प्राथमिक स्तर की पढ़ाई सरस्वती ज्ञान मंदिर कसडोल से की है , जहां पांचवी में टॉप आने के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए जवाहर उत्कर्ष योजना में चयनित होकर वर्तमान में छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल टाटीबंध रायपुर में अध्ययनरत है। विद्या कुर्रे के माता पिता सामान्य परिवार से है, माता अभी निर्मला हॉस्पिटल में सहायिका है जबकि पिता राजमिस्त्री कार्य करते है। विद्या कुर्रे अपने माता पिता के मेहनत को सफल करने बचपन से पढ़ाई ने मेधावी रही है। विद्या कुर्रे अपने इस सफलता के लिए अपने बड़े पिता मोती लाल बंजारे और बड़ी मां अनिता बंजारे को देते जिन्होंने उसे मार्ग दर्शन कर इस सफलता के योग्य बनाया। अपने माता पिता के सहयोग हमेशा साथ रहता है जिस कारण अपने परिवार में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर 10वीं पास करने का गौरव हासिल हुआ। इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण व समस्त स्टाफ ने उसे बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्या कुर्रे ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग को दिया। उसने बताया कि वह प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान देती थी। उसकी इस उपलब्धि से नगरवासियों में भी खुशी की लहर है।