सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 2025 में शासकीय हाई स्कूल ओडकाकन का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा है। संस्था प्राचार्य लोचन भास्कर ने masbnews.in को बताया कि इस सत्र कुल 56 विद्यार्थी ने 10 वीं का परीक्षा दिलवाया था जिसमें 36 लोग उत्तीर्ण हुए है, विद्यालय के छात्रा निशा कुर्रे ने 87.83 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, सिमरन वारे ने 82.5 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे स्थान और खिलेश्वरी पटेल 81.33 प्रतिशत व सविता पटेल 81.33 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यार्थियों ने हाईस्कूल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के 56 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे,जिसमें 12 प्रथम श्रेणी, 17 द्वितीय श्रेणी और 7 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसप्रकार परीक्षाफल 64%रहा। विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा फल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य लोचन भास्कर ,व्याख्याता रमेश भारती, ललित नेताम, राज कुमार वर्मा, अतिथि व्याख्याता अनिता बंजारे, सरपंच श्रीमती अंजू प्रेम कोशले, शाला समिति अध्यक्ष पवन बंजारे, अन्य पालक संतोष बंजारे, सरिता, सविता, शकुन्तला, रमेश बाई, गंगा राम, फत्ते राम, हरि कृष्णों, राज कुमार,देव कुमार जांगड़े, गुहा राम ने खुशी जाहिर किया है और उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दिया है। 12 प्रथम श्रेणी, 17 द्वितीय श्रेणी , 7 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है जिससे ग्रामीण जनों, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
