रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बरमकेला (जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़), 9 मई 2025 – गोमार्डा अभयारण्य के चांटीपाली बीट क्षेत्र अंतर्गत रोहिनापाली जंगल के किनारे शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ एक भालू ने खेत जा रहे युवक और युवती पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेन्द्र बाग, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम रोहिनापाली, तथा पूजा सिदार, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम चनामुडा, सुबह धनिया उखाड़ने के लिए खेत जा रहे थे। तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक दोनों को गंभीर चोटें आ चुकी थीं।
परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद महेन्द्र बाग की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया। वन मंडलाधिकारी श्रीमती पुष्पलता, अधीक्षक कृषाणु चंद्राकर, रेंजर सुरेन्द्र कुमार अजय के निर्देशन में क्षेत्र सहायक हीरालाल नायक मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई। महेन्द्र बाग को ₹5000 और पूजा सिदार को ₹2000 की राहत राशि दी गई।
वन विभाग ने आमजन को सतर्क करते हुए अपील की है कि गर्मी के मौसम में वन्यजीव जल और भोजन की तलाश में जंगलों से बाहर निकलते हैं और अक्सर आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें।
सरकार से मांग: स्थायी समाधान की आवश्यकता
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वन विभाग वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए स्थायी समाधान निकाले, जैसे कि जंगलों के किनारे सौर ऊर्जा चालित अलार्म या बाड़बंदी की व्यवस्था। साथ ही, घायल नागरिकों को दी जाने वाली राहत राशि में भी बढ़ोतरी की मांग की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि मानव और वन्यजीवों के संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए कारगर योजनाओं और जागरूकता अभियानों की सख्त जरूरत है।