रिपोर्टर सरजू प्रसाद साहू कसडोल
कसडोल-: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मन्दिर कसडोल का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा है।सरस्वती शिशु मन्दिर कसडोल के छात्र योगेश कुमार जायसवाल पिता विजय कुमार जायसवाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 96.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के 76 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे,जिसमें 54 प्रथम श्रेणी में तथा 18 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।तीन को पूरक की पात्रता मिली तथा एक अनुत्तीर्ण रहा। इसप्रकार परीक्षाफल 95%रहा।योगेश जायसवाल 98.93% प्रथम,मनोरमा साहू पिता प्रवीन कुमार साहू 94.33% द्वितीय,योगेश साहू पिता रामेश्वर प्रसाद साहू 93.3%तृतीय,गौरव महेंद्र पिता मोहन महेंद्र 92.16% चतुर्थ, लितेश्वरी साहू पिता शंकर लाल साहू 91.83% पंचम स्थान पर रहे।इसी प्रकार हायर सेकेंडरी परीक्षा में 33 विद्यार्थी सम्मिलित हुए,जिसमें 25 प्रथम श्रेणी तथा 5 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।कुल परीक्षाफल 91% रहा। परमेश्वर केवट पिता पुरुषोत्तम 86.2% प्रथम,हेमंत कुमार साहू पिता ओमप्रकाश साहू 85.8% द्वितीय तथा खुशी साहू पिता श्रवण कुमार साहू 79.6% तृतीय स्थान पर रहे।विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा फल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद साहू,व्यवस्थापक देवेंद्र साहू,कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र दुबे,संरक्षक सदस्य शिवकुमार मिश्रा,भोजपाल वर्मा,दशरथ पैकरा,सीताराम श्रीवास,इंदिरा देवी कर्ष,शांति कुमार साहू,अशोक कुमार वर्मा,ललित नारायण साहू,श्यामसुंदर साहू,कुमुदिनी कश्यप,चंद्रलेखा मिश्रा,उपमन्यु वर्मा,प्रहलाद सूर्यवंशी,प्राचार्य जयलाल मिश्रा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।