MASBNEWS

गौवंशों के सांथ क्रूरता करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी को गौवंश को पैदल ले जाते हुए ग्राम मोहभट्टा हथबंद रोड में पकड़ा गया

आरोपी से 25 रास गौवंश बछड़ा किया गया बरामद

दिनांक 12.04.2025 की रात्रि 03:00 बजे लगभग ग्राम मोहभट्टा हथबंद रोड में गौवंश बछडों के झुंड को पैदल ले जाते हुए एक आरोपी गोविंद टंडन को पकड़ा गया* है। इस दौरान आरोपी के पास गौवंश ले जाने संबंधी किसी भी प्रकार से रसीद वगैरह नहीं था। कि आरोपी से कुल 25 बछड़ा बरामद किया गया है। प्रकरण में *आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर, उसके द्वारा उक्त गौवंशों के साथ क्रूरता करते पाए जाने पर प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध थाना हथबंद में अपराध क्र. 68/2025 धारा 4,6,10,11 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।* प्रकरण में आरोपी को दिनांक 12.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपी- गोविंद टंडन उम्र 37 साल निवासी ग्राम करमनडीह थाना सिटी कोतवाली

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment