
MASB NEWS रिपोर्टर टेकराम कोसले
14 अप्रैल को आयोजित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारी जोरों पर शानदार उत्साह आयोजन समिति बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ एवं सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के पदाधिकारी ने सारंगढ़ जिले में मैं पदस्थ होनहार जिला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण देने पहुंचे रहे हैं आज जिला फॉरेस्ट अधिकारी आईएफएसश्रीमती पुष्पा टंडन जीसहायक आयुक्त ट्राइबल श्री सुखदेव जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एफ आर निराला विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कोसल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमद् माननीय श्री नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमद् माननीय श्रीमती अजय सोनी बंजारे जी जिला पंचायत सभापति माननीय श्री विनोद भारद्वाज जी सहायक संचालक मछली पालन श्रीयोगरे अपर कलेक्टर्श्रीमान टंडन सर तहसीलदार महोदय श्री सूर्यवंशी सर सब रजिस्टार श्री चौहान सर जिला कोशल अधिकारी श्री ठाकुर सर एवं प्रांजल स्कूल के दिव्यांग बच्चों एवं प्राचार्य मैडम को अतिथि के रूप में सद निराला मैडम कोआमंत्रित किया गया है एवं निरंतर जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने कार्यकर्ता निरंतर कार्य कर रहे हैं जय भीम जय सतनाम
Prashasan dwara bahut Achcha Karya
बहुत अच्छा प्रयास