MASBNEWS

शासकीय महाविद्यालय सोनाखान के छात्रा/छात्राओं ने पुलिस चौंकी सोनाखान का किया भ्रमणI

शासकीय महाविद्यालय सोनाखान  के छात्रा/छात्राओं ने  पुलिस चौंकी सोनाखान का किया भ्रमणI

सोनाखान I आज दिनांक 24/03/2025 को शासकीय नवीन महाविद्यालय सोनाखान के छात्र छात्राओं ने  पुलिस चौकी सोनाखान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं को पुलिस एवम उनसे संबंधित कार्यो को बच्चों को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान सोनाखान पुलिस चौंकी के ASI G.P. पटेल एवम प्रधान आरक्षक के द्वारा छात्र छात्राओं को थाने में उपस्थित विभिन्न प्रकार के सामग्रियों से अवगत कराया गया। छात्र छात्राओं द्वारा कानून से सबंधित विभिन्न शब्दों जैसे FIR, CRPC, IPC ‌आदि के सबन्ध में ASI G.P. पटेल सर से जानकारी ली गई। ASI G.P.पटेल सर के द्वारा छात्र छात्राओं को मोहर्रिर कक्ष, मालखाना कक्ष से संबंधित जानकारी दिया गया। ASI G.P. पटेल सर के द्वारा पुलिस सुरक्षा से संबंधित उपकरणों को छात्र छात्राओं से अवगत कराया गया। अंत में पटेल सर के द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात नियमावली एवम छात्राओं की विशेष रूप से सुरक्षा से संबोधत विषयों को छात्र छात्राओं को अवगत कराया। इस पूरे कार्यक्रम में नवीन शासकीय महाविद्यालय सोनाखान के प्राचार्य R.C. जोशी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment