राजा सोना–चांदी ज्वेलर्स में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ₹1 लाख के जेवर बरामद

बलौदाबाज़ार, 20 नवम्बर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने राजा सोना चांदी ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकान का ताला तोड़कर शटर उठाकर भीतर घुसा और सोने–चांदी के जेवर व नगदी मिलाकर कुल ₹3,50,000 की चोरी कर फरार हो गया था।

प्रार्थी रजनीश केसरवानी, निवासी बलौदाबाज़ार ने दुकान से चोरी होने की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी। घटना 16 नवम्बर 2025 की दरमियानी रात की है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 1133/2025, धारा 351(4), 305 BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

जांच के दौरान पुलिस टीम ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें एक व्यक्ति रात में संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर संदेही की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी धनेश निषाद (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम खपरी, थाना गिधपुरी ने चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी से ₹1,00,000 मूल्य का सोने–चांदी का जेवर बरामद किया है। शेष चोरी गए सामान की बरामदगी की प्रक्रिया जारी है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई।

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment