थाना गिधौरी, 18 नवम्बर 2025/
ग्राम नवरंगपुर में शराब बिक्री बंद कराने को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर गंभीर चोट पहुँचाने वाले पिता–पुत्र आरोपी को थाना गिधौरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के 4 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
—
शराब बिक्री बंद कराने की बात को लेकर हुआ विवाद
प्रार्थी कुमारेलाल खूंटे ने थाना गिधौरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह लगभग 09:00 बजे वह सरपंच के घर के पास गली में खड़ा था।
इसी दौरान आरोपी—
नरेंद्र मनहर
हीराराम मनहर
गांव में शराब बिक्री बंद करने की बात को लेकर जनप्रतिनिधियों के प्रति अशोभनीय गाली-गलौज कर रहे थे।
जब प्रार्थी, जो गांव के पंच भी हैं, ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो दोनों आरोपियों ने—
एक राय होकर
अश्लील गाली-गलौज किया
जान से मारने की धमकी दी
एवं बांस की डंडे से सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला कर गंभीर चोट पहुँचाई।
थाना गिधौरी में घटना पर अपराध क्रमांक 249/2025, धारा 296, 351(3), 109, 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया।
—
SP भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने प्रार्थी के साथ—
गाली-गलौज,
धमकी देना
तथा बांस के डंडे से गंभीर चोट पहुँचाने
की बात स्वीकार की।
दोनों आरोपियों को आज ही विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
—
गिरफ्तार आरोपी
1. नरेंद्र मनहर, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम नवरंगपुर
2. हीराराम मनहर, उम्र 59 वर्ष, निवासी ग्राम नवरंगपुर