बलौदाबाजार, 18 नवम्बर 2025/
खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य 15 नवम्बर से प्रदेश सहित बलौदाबाजार जिले में सुचारू रूप से जारी है।
तहसील सुहेला के अंतर्गत उपार्जन केंद्र शिकारी केशली में मंगलवार को 11 किसानों ने कुल 416 क्विंटल धान की बिक्री की, जिसकी अनुमानित राशि लगभग ₹9 लाख 85 हजार है।
केंद्र में किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था, तौल मशीन की पारदर्शिता और व्यवस्थाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की गई है, जिसके चलते किसान धान बिक्री को लेकर संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं।
—
किसानों ने की समर्थन मूल्य और कृषक उन्नति योजना की प्रशंसा
ग्राम डिग्गी के किसान चंदन प्रसाद अनंत ने धान खरीदी केंद्र में धान बेचने के बाद सरकार की 3100 रुपये प्रति क्विंटल की समर्थन मूल्य योजना और कृषक उन्नति योजना की खुलकर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा—
“प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से की जा रही धान खरीदी और समय पर समर्थन मूल्य भुगतान से किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। केंद्रों में व्यवस्था पारदर्शी है और प्रशासन का व्यवहार सहयोगी है।”
किसानों का कहना है कि—
टोकन प्रणाली सुचारू है
केंद्रों में भीड़ प्रबंधन बेहतर है
पेयजल, छाया और बैठने की उत्कृष्ट व्यवस्था उपलब्ध है
तौल मशीन की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है
प्रशासनिक अधिकारी नियमित निरीक्षण कर केंद्रों को व्यवस्थित रख रहे हैं
इन प्रयासों से इस वर्ष किसानों में धान बेचने को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है।
—
19 नवम्बर को खरीदी का बड़ा दिन — 1455 टोकन जारी, 64069 क्विंटल धान की बिक्री संभावित
तहसील सुहेला की 431 समिति में 19 नवम्बर के लिए 1455 टोकन जारी किए गए हैं।
इन टोकनों के आधार पर लगभग 64,069 क्विंटल धान की खरीदी होने का अनुमान है।
प्रशासन ने इस बड़े पैमाने पर होने वाली खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएँ पहले से दुरुस्त कर दी हैं।