अनियमितता पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो निजी अस्पतालों के आयुष्मान पंजीयन 3 माह के लिए निलंबित

बलौदाबाज़ार, 15 नवम्बर 2025/

जिले में संचालित निजी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। उपचार संबंधी अनियमितताओं और प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए जिले के दो निजी अस्पतालों के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीयन को 3 माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर आरोग्यम हॉस्पिटल सिमगा तथा ओमकार हॉस्पिटल बलौदाबाज़ार का निरीक्षण कराया गया। जांच के दौरान गंभीर कमियां और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर दोनों अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने पर मामले को राज्य कार्यालय भेजा गया, जिसके बाद राज्य नोडल एजेंसी ने दोनों अस्पतालों के आयुष्मान पंजीयन को तीन माह के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया।

 

 

 

जांच में मिली प्रमुख कमियां

 

स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार अस्पतालों में निम्न गंभीर कमियां पाई गईं—

 

अस्पताल स्टाफ की योग्यता और सत्यापन का अभाव

 

आवश्यक एवं मानक मेडिकल उपकरणों की कमी

 

केस शीट और उपचार रजिस्टर में अनियमितताएं

 

आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली कमजोर

 

दवाइयों और प्रक्रियाओं की गलत प्रविष्टियां

 

अस्पताल में उपलब्ध अनिवार्य सुविधाओं का अभाव

 

मरीजों की देखरेख एवं निगरानी में खामियां

 

 

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अस्पतालों को सेवा गुणवत्ता में सुधार लाना होगा और निर्धारित समयावधि के भीतर सभी कमियों को दूर करने के बाद ही पुनः पंजीयन बहाल किया जाएगा।

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

Leave a Comment