
रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 14 नवम्बर 2025। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा रबी मौसम वर्ष 2025-26 के लिए किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले आधार एवं प्रमाणित बीज समय पर उपलब्ध कराने की व्यापक व्यवस्था की गई है। विभाग ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गेहूँ, चना, मसूर, तिवड़ा, सरसों, अलसी सहित प्रमुख रबी फसलों के बीज वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी है।
किसानों के लिए बीज सहकारी समितियों, कृषि विभाग कार्यालयों, बीज प्रक्रिया केन्द्र छेरकापुर (पलारी) तथा कृषक उत्पादक संगठनों (FPOs) के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित स्थानों से शीघ्र बीज उठाव कर लें।
बीज मांग एवं वितरण की स्थिति
जिले की कुल रबी बीज मांग: 4872.85 क्विंटल
अब तक भंडारित बीज: 1692.18 क्विंटल
किसानों को वितरित बीज: 442.16 क्विंटल
कृषि विभाग का उद्देश्य है कि प्रमाणित बीजों के उपयोग से किसान बेहतर उत्पादन प्राप्त करें और अपनी आय में वृद्धि कर सकें। साथ ही किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने क्षेत्र की मिट्टी एवं जलवायु के अनुरूप फसल किस्मों का चयन करें तथा कृषि विज्ञान केन्द्र से तकनीकी मार्गदर्शन अवश्य लें।
बीजोपचार हेतु अपील
कृषि विभाग ने किसानों से बुवाई से पूर्व बीजोपचार अनिवार्य रूप से करने की अपील की है, जिससे फसल रोगों से सुरक्षित रहे और उत्पादन में वृद्धि हो सके।
किसानों के लिए सहायता
उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक ने बताया कि यदि किसानों को बीज उठाव में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वे अपने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से रबी फसलों हेतु शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।