सोशल मीडिया पर दोस्ती, वर्चुअल शादी और ब्लैकमेल का खौफनाक खेल – जशपुर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार! 🚨

रिपोर्टर टेकराम कोसले

जशपुर।
सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती से शुरू हुआ एक खतरनाक खेल आखिरकार पुलिस की सख़्त कार्रवाई के बाद खत्म हुआ। वर्ष 2021 में बिहार निवासी आरोपी कुंदन राज ने मोबाइल फोन के जरिए एक नाबालिग बालिका को झांसे में लेकर दोस्ती की और वीडियो कॉल के माध्यम से वर्चुअल शादी की थी।

इसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल पर “सुहागरात” के नाम पर अश्लील वीडियो रिकॉर्ड की और उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया। धमकी से डरी पीड़िता को उसने अपने साथी दिलीप चौहान (29 वर्ष) के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

यह गंभीर मामला थाना दुलदुला क्षेत्र का है, जहाँ पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भा.दं.वि. की धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब) सहित पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 12 एवं आईटी एक्ट की धारा 67(b) के तहत अपराध दर्ज किया था।

👮‍♀️ पुलिस की कार्रवाई:

वर्ष 2022 में आरोपी कुंदन राज को पुलिस ने पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

घटना के बाद से फरार चल रहे सह-आरोपी दिलीप चौहान (29 वर्ष) को जशपुर पुलिस ने अथक प्रयासों से पकड़ लिया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

👮‍♂️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि–

> “वर्ष 2021 में दुलदुला क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को सोशल मीडिया के माध्यम से धोखे में रखकर वर्चुअल शादी और ब्लैकमेल का शिकार बनाया गया था। पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब दूसरे फरार आरोपी दिलीप चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। न्याय की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी।”

 

🔹 प्रमुख बिंदु:

सोशल मीडिया फ्रेंडशिप से शुरू हुई साइबर क्राइम की वारदात

वर्चुअल शादी और ब्लैकमेल कर कराया गया दुष्कर्म

बिहार और छत्तीसगढ़ पुलिस के समन्वय से आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment