
रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
दिनांक 10 नवम्बर 2025 की सुबह लगभग 06:00 बजे प्रार्थी अपने घर पर था। इसी दौरान उसकी पत्नी घबराई हुई अवस्था में घर पहुंची और बताया कि उसके पिता आहत सुनहर दास दीदी पर पड़ोसी विद्याचरण भतपहरी एवं धनीराम भतपहरी (पिता-पुत्र) द्वारा मिलकर मारपीट की जा रही है।
प्रार्थी ने बाहर आकर देखा तो आरोपीगण उसके पिता के ऊपर लोहे के दाव से जानलेवा हमला कर रहे थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायल सुनहर दास दीदी को तत्काल उपचार हेतु चंदादेवी तिवारी हॉस्पिटल, बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 109, 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं थाना प्रभारी गिधपुरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट के मात्र 06 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि पुराने विवाद एवं भ्रम-भूत की बात को लेकर उन्होंने लोहे के दाव से हमला किया।
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. विद्याचरण भतपहरी, उम्र 52 वर्ष, निवासी ग्राम जुनवानी, थाना गिधपुरी
2. धनीराम भतपहरी, निवासी ग्राम जुनवानी, थाना गिधपुरी