
फ्लड लाइट्स के उजाले से रौशन होगा क्रिकेट का मैदान
रिकोकला -: विकासखंड कसडोल क़े वनाँचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुर में 15 नवंबर से 20 नवंबर तक रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा क्लब सोनपुर क्रिकेट टिम के द्वारा किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ के अवसर पर सरपंच ओमेश्वरी साहू के मुख्य आतिथी के रूप में उपस्थित रहेगी तो वही कार्यक्रम के समापन के अवसर पर देवानंद नायक उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति होंगे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं सभापति जनपद पंचायत कसडोल देव सिंह यादव उर्फ़ बूटी यादव उपस्थित रहेंगे तो वही उनके साथ यमलदास बर्मन सरपंच बरपानी एवं हेतराम पटेल प्रबंधक धान खरीदी केंद्र सोनपुर कि विशेष उपस्थिति रहेगी।
प्रतियोगिता में कुल 4 प्रमुख पुरुस्कार रखें गए जिसमें प्रथम पुरुस्कार 21000 रूपये एवं ट्राफी द्वितीय 15000 रूपये एवं ट्राफी, तृतीय 10000 रूपये एवं ट्राफी चतुर्थ 5000 रूपये एवं ट्राफी क़े रूप में पुरुस्कार रखा गया है जिसके लिए प्रवेश शुल्क 1501 रूपये मात्र निर्धारित कि गई है।
क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर सरपंच ओमेश्वरी साहू ने मिडिया प्रभारी प्रमोद साहू को बताया कि युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह उत्तम मंच है साथ ही खेल प्रेमियों के लिए रोमांचित कर देने वाला क्षण। सरपंच होने के नाते आप सभी ग्राम वासियों से व आप सभी खेलप्रेमियों से निवेदन करती हूं कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मैदान में उपस्थित होकर हमारे क्रिकेट टिम के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।