
रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदा बाजार–भाठापारा सर्व नाई सेन/श्रीवास समाज की जिला कार्यकारिणी बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह स्थानीय पुरानी बस्ती में 27 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुआ। इस बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने आगामी रचनात्मक कार्यों, संगठन विस्तार और जिला स्तरीय सम्मान समारोह पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बसंत श्रीवास ने की, जिन्होंने कार्यक्रम के प्रमुख विषयों पर प्रकाश डाला।
जिला सचिव नागेश सेन ने वर्तमान पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए जिले की संगठनात्मक स्थिति पर विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का औपचारिक स्वागत किया गया और संगठन के विस्तार को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि—
आगामी समय में जिला कार्यकारिणी के शेष पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ और सैलून संघ का गठन शीघ्र पूरा किया जाएगा।
प्रत्येक विकासखंड से समन्वय और संतुलन के आधार पर पदाधिकारी नियुक्त होंगे।
कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ सेन ने नियुक्तियों की प्रक्रिया और संरचना पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही जिले के रचनात्मक कार्यों के लिए अलग से जिला प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी गठन हेतु पहले ब्लॉक प्रभारी बनाए जाएंगे, जो अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर संगठन विस्तार करेंगे।
समाज की प्रमुख मांगों में—
जिला मुख्यालय में छात्रावास निर्माण की पहल,
कसडोल में जिला स्तरीय सम्मान समारोह सह सामाजिक सम्मेलन,
संत शिरोमणि सेनजी महाराज मंदिर निर्माण हेतु तुरतुरिया, सिंहासन पाठ, श्वेरेनारायण और मदकु द्वीप जैसे धार्मिक स्थलों पर चर्चा शामिल रही।
समाज द्वारा भविष्य में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति, रक्तदान, वृक्षारोपण और वनभोज कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:
बसंत श्रीवास (जिला अध्यक्ष), हरिशंकर सेन (कार्यकारी अध्यक्ष), प्रवीण सेन व तुलसी सेन (उपाध्यक्ष), नागेश सेन (जिला सचिव), प्रीतपाल सिंह सेन (कोषाध्यक्ष), दसरथ सेन (संगठन सचिव), पंच रामायण प्रसाद सेन (युवा प्रकोष्ठ), कामदेव सेन (कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष), मुकेश चौहान (उपाध्यक्ष), अनिल श्रीवास (कोषाध्यक्ष), हेमलता सेन (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष), मोहन सेन, राकेश सेन सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।
📢 जानकारी जिला सचिव नागेश सेन द्वारा प्रदान की गई।