पति की हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी के साथ मिलकर रचा था जानलेवा हमला फरार है प्रेमी, पुलिस कर रही है तलाश

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

सिमगा, 27 अक्टूबर 2025। थाना सिमगा पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए अपने ही पति की हत्या करवाने की नीयत से साजिश रचने वाली आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपिया ने अपने फरार प्रेमी के साथ मिलकर पति पर प्राणघातक हमला करवाया, जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हुआ।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी सुनील कुमार कुंभकार निवासी भवानी नगर, सिमगा की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि आहत उमाशंकर कुंभकार (36 वर्ष) निवासी भवानी नगर सिमगा पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला किया गया था।

जांच के दौरान जब पुलिस ने आरोपिया पत्नी निशा कुंभकार से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपिया ने बताया कि उसकी शादी लगभग 9 माह पहले उमाशंकर कुंभकार से सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही उसका प्रेम संबंध किसी अन्य युवक से था। शादी के बाद पति से संबंध बिगड़ने लगे और प्रेमी से मिलने में दिक्कतें आने लगीं।

इसी कारण निशा कुंभकार ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, दिनांक 25 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे आरोपिया ने अपने पति उमाशंकर को फोन कर यह कहकर बेमेतरा पुराना पुल के पास बुलाया कि उसके एक परिचित को पैसों की जरूरत है। जब उमाशंकर वहां पहुंचे, तो पहले से घात लगाए बैठे प्रेमी ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया।

मामले में थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 596/2025 धारा 109, 61(2) क बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी निशा कुंभकार (26 वर्ष), निवासी भवानी नगर सिमगा को हिरासत में लिया।

पूछताछ में निशा कुंभकार ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी और उसी की योजना के तहत उस पर हमला करवाया था।

आरोपिया को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई शुरू की है।
वहीं, इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी प्रेमी फरार है, जिसकी तलाश सिमगा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।

मुख्य तथ्य एक नजर में :
🔹 आरोपी पत्नी — निशा कुंभकार, उम्र 26 वर्ष, निवासी भवानी नगर, सिमगा
🔹 पीड़ित — उमाशंकर कुंभकार, उम्र 36 वर्ष
🔹 घटना स्थल — बेमेतरा पुराना पुल के पास
🔹 घटना दिनांक — 25 अक्टूबर 2025, शाम 7:30 बजे
🔹 धारा — 109, 61(2) क बीएनएस
🔹 फरार आरोपी — प्रेमी, जिसकी तलाश जारी है

पुलिस का संदेश:
सिमगा पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में पारिवारिक विवादों को बातचीत और समझदारी से सुलझाना चाहिए, न कि अपराध का रास्ता चुनना चाहिए। समाज में इस तरह की घटनाएं गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment