तहसील साहू संघ सोनाखान का निर्वाचन सम्पन्न अध्यक्ष बने किशोर साहू

सोनाखान -:  प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ क़े निर्देशानुसार, जिला साहू संघ बलौदाबाजार क़े मार्गदर्शन से आज तहसील साहू संघ सोनाखान का निर्वाचन शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

बताते चले कि कि तहसील साहू संघ सोनाखान क़े अध्यक्ष क़े रूप में दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें प्रतिष्ठित व्यापारी थरगांव निवासी माखन साहू एवं समाज क़े अनेक पदों में लम्बा अनुभव रखने डुमरपाली निवासी किशोर साहू क़े बिच निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमें किशोर साहू को अध्यक्ष सहित उनके पुरे पैनल कि जित हुई।

 

अध्यक्ष क़े पद में किशोर साहू, उपाध्यक्ष क़े पद में सुरेंद्र साहू, महिला उपाध्यक्ष उर्वशी क्षविलाल साहू,संघठन सचिव पुरुष सूरज साहू,संगठन सचिव महिला गीता रामचरण साहू निर्वाचित हुई।

निर्वाचन उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर साहू ने मिडिया को बताया कि समाज क़े चुनाव में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी मेरा सहयोग प्रदान किया है मै उन सभी सामजिक बंधुओ का आभारी हूं, साथ हीं प्रत्येक समाजिक बंधुओ का मै ऋणी हूं जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण व बड़ी जिम्मेदारी क़े निर्वहन करने का दायित्व दिया है।हमारा समाज एकता, अखंडता व भाईचारे क़े साथ प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति करें आगे बढ़े मै इस दिशा में कार्य करने का प्रयास सभी क़े सहयोग से करूंगा कहते हुए पुनः सभी समाजिक बंधुओ का आभार प्रकट किया।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment