पुलिस स्मृति दिवस पर जशपुर पुलिस ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद परिवारों को किया सम्मानित

जशपुर -: 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जशपुर पुलिस ने अपने अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद परिवार, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारीगण तथा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। पुलिस की टुकड़ी द्वारा परेड व सलामी दी गई, साथ ही पूरे देश के 191 शहीदों के नामों का स्मरण किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा —

शहीदों ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत हमें सदैव हमारे कर्तव्यों और देशभक्ति की याद दिलाती रहेगी। हम शहीद परिवारों के साथ हमेशा खड़े हैं।”

कार्यक्रम के पश्चात शहीद परिवारों को सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया तथा उन्हें ससम्मान उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों की वीरता को नमन करते हुए देश की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment