
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी सिक्योरिटी गार्ड भागीरथी यादव (अंबुजा सीमेंट प्लांट रवान) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 15.10.2025 को लगभग 12:30 बजे तीन व्यक्ति — लक्की वर्मा, योगेश यादव एवं शुभम ध्रुव — चोरी की नीयत से प्लांट के अंदर घुसे थे। प्रार्थी द्वारा उन्हें देख लेने पर आरोपी भाग गए।
कुछ समय पश्चात तीनों आरोपी पुनः वहां पहुंचे और सिक्योरिटी गार्ड को अश्लील गाली-गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी दी एवं हाथ तथा लोहे के धारदार वस्तु से हमला कर चोटें पहुंचाई।
इसके साथ ही आरोपियों ने सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल फोन छीन लिया एवं उसके कवर में रखे ₹4000 की राशि लूट ली।
रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 1002/2025, धारा 109(1), 309(4), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के उद्देश्य से प्लांट में घुसना, गार्ड द्वारा देखे जाने पर उसे धमकाना, मारपीट कर चोट पहुँचाना तथा मोबाइल व नकदी ₹4000 लूटने की घटना को स्वीकार किया है।
आरोपियों को 19.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
गिरफ्तार आरोपी —
1. लक्की वर्मा, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम भद्रापाली, थाना सिटी कोतवाली
2. योगेश यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम भद्रापाली, थाना सिटी कोतवाली
3. शुभम ध्रुव, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम भद्रापाली, थाना सिटी कोतवाली