सिमगा -: दिनांक 16 अक्टूबर 2025 थाना सिमगा एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम दरचुरा में कार्रवाई करते हुए दशमेश ढाबा संचालक मोहम्मद मोबिन सिद्दीकी को अवैध मादक पदार्थ अफीम और डोडा की बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सिमगा पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों, जुआ-सट्टा, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई चला रही है। इसी क्रम में 15 अक्टूबर की रात मुखबिर सूचना पर साइबर सेल और थाना सिमगा की संयुक्त टीम ने दरचुरा स्थित दशमेश ढाबा में दबिश दी, जहां से आरोपी को अवैध अफीम और डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे और ढाबा परिसर से झिल्ली में पैक किया गया 57 ग्राम अफीम तथा 1.547 किलोग्राम डोडा बरामद किया। बरामद मादक पदार्थों की कुल कीमत ₹9,000 आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध बिक्री की रकम ₹27,000 भी जप्त की है। इस प्रकार कुल ₹36,000 मूल्य का अवैध सामान आरोपी से जब्त किया गया है।आरोपी मोहम्मद मोबिन सिद्दीकी (आयु 38 वर्ष), निवासी टाटीबंध रायपुर (वर्तमान में दशमेश ढाबा, ग्राम दरचुरा) के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 568/2025 धारा 15, 17, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई जारी है।
जप्त सामग्री:
अफीम – 57 ग्राम, कीमत ₹5,500
डोडा – 1.547 किलोग्राम, कीमत ₹3,500 बिक्री रकम – ₹27,000
कुल जप्ती मूल्य – ₹36,000
Prashasan dwara bahut Achcha Karya