संगठन सृजन प्रभारी डॉ नितिन रावत से मिले सोनाखान वासी-युधिष्ठिर नायक

सोनाखान -: संगठन सृजन अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ नितिन रावत एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक मोहम्मद अकबर, कोको पाढ़ी, गुरुमुख सिंह होरा से, सोनाखान वनांचल वासी, कांग्रेस कार्यालय कसडोल, में मुलाकात कर अपनी अपनी बात को रखे।

इस संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम में मुख्य तौर पर वनांचल से युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, गोपलाल पटेल, नल कुमार पटेल, हेमंत दुबे, धनी राम नाग, इतवारी साहू, तुलेश्वर वर्मा, धरम सिंह रात्रे, गजेंद्र पटेल, हेमलाल पटेल, मुरलीधर मिश्रा, मोती साहू, सतीश साहू, पी के धृतलहरे, घनश्याम बारले, महावीर गोंड, जवाहर पटेल, गिरीश पटेल, प्रमोद साहू, नंद कुमार डड़सेना, रामा डडसेना, रतन डडसेना, संतोष दीवान, दीपक बंदे, डेरहा राम, प्यारी लाल, संजीव ठाकुर, दिनेश ठाकुर, भूपेद नायक, दिगेश यादव, जगत राम साहू, अनिल यादव, गोपी साहू, लोरिक यादव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, आमजन, माता बहन, वरिष्ठ जन शामिल होकर पर्यवेक्षक एवं प्रभारी से मिलकर अपनी अपनी बात रखे हैं।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “संगठन सृजन प्रभारी डॉ नितिन रावत से मिले सोनाखान वासी-युधिष्ठिर नायक”

Leave a Comment