गड़बेड़ा हायर सेकेंडरी विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन — छात्रों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई

 

पिथौरा,  शासकीय शहीद प्रमोद कुमार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गड़बेड़ा में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों और विधिक सहायता की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

इस अवसर पर न्यायाधीश श्री सौरभ बारा (पिथौरा) एवं अधिवक्ता श्री नरेश्वर सैलानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। न्यायाधीश सौरभ बारा ने बताया कि गरीब और आमजन को निःशुल्क न्याय एवं विधिक परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि “ऐसे शिविरों का उद्देश्य लोगों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और निःशुल्क न्याय सेवा का लाभ दिलाना है।”

 

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति विधिक परामर्श प्राप्त कर सकता है।

 

🔹 छात्रों को दी गई महत्वपूर्ण सीखें

न्यायाधीश श्री बारा ने विद्यार्थियों को समझाया कि अपराध क्या होते हैं और एक विधि-जागरूक व्यक्ति समाज में अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकता है। उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने, बिना लाइसेंस या हेलमेट के वाहन न चलाने की सलाह दी। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक पर आपत्तिजनक या जातिवाचक पोस्ट शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता है।

 

उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी।

वहीं अधिवक्ता नरेश्वर सैलानी ने अपने संबोधन में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, विद्यार्थी अपने परिवारजनों को मतदान के लिए प्रेरित करें।”

 

🔹 स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम को विद्यालय समिति से प्रीतम साहू, गौरव चंद्राकर एवं सरपंच श्रीमती वृंदाबाई नायक ने भी संबोधित किया। सभी ने छात्रों से कानून का पालन करने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।

 

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य नंदकुमार चौधरी ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग से चूड़ामणि भोई, अधिकार मित्र जितेंद्र पटेल, प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

1 thought on “गड़बेड़ा हायर सेकेंडरी विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन — छात्रों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई”

Leave a Comment