हाथियों का झुंड पहुंचा पोंडी-बालार क्षेत्र, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

 

कसडोल -:  14/10/2025 पोंडी, विकासखंड कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापाराआज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को वन विभाग को प्राप्त सूचना के अनुसार हाथियों का एक झुंड ग्राम पोंडी के खेत खलिहान क्षेत्र में देखा गया, जो आगे बढ़ते हुए बालार बांध के ऊपर पहाड़ी दिशा की ओर विचरण कर रहा है।

वर्तमान में हाथियों का यह झुंड कक्ष क्रमांक 206, 208 एवं 209 के मध्य, आबादी क्षेत्र से लगे जंगल किनारे विचरणरत है।

इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पोंडी, बालार एवं नवागांव के सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की जाती है।

साथ ही नवागांव से कसडोल मार्ग से गुजरने वाले सभी राहगीरों को सावधानीपूर्वक आवागमन करने का अनुरोध किया जाता है।

वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

अपील:

ग्रामीणजन कृपया हाथियों के समीप न जाएं, भीड़ एकत्र न करें एवं किसी भी प्रकार की उत्तेजक गतिविधि (जैसे पटाखा फोड़ना, आवाज करना आदि) से परहेज करें। किसी भी आपात स्थिति या जानकारी हेतु निकटतम वन परिक्षेत्र अधिकारी अथवा ग्राम सचिव को सूचित करें।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “हाथियों का झुंड पहुंचा पोंडी-बालार क्षेत्र, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील”

Leave a Comment