बया-: महासमुन्द अध्यक्ष चम्पत लाल चौहान क़े निर्देशानुसार बया परिक्षेत्र अंतर्गत गाड़ा समाज का दिनाँक 12/10/25 को निर्वाचन कार्य सम्पन्न हुआ जिसमें अंतर्गत बया परिक्षेत्र से अध्यक्ष हरिहर प्रसाद चौहान,कोषाध्यक्ष हरिकेश चौहान तो वही रिकोकला निवासी संकट मोचन सूर्यवंशी को सचिव क़े रूप में निर्विवाद रूप से मनोनित किया गया एवं समाज विकास हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।
बया परिक्षेत्र क़े मुख्य पदों क़े मनोनयन उपरांत समाज क़े अन्य पदों पर जैसे संरक्षक हेतु भागीरथी चौहान,नरोत्तम चौहान,उपाध्यक्ष तुलसी राम चौहान,सहसचिव कलश राम चौहान,सलाहकार श्याम लाल चौहान,मिडिया प्रभारी कैलाश चौहान,कार्यकारिणी सदस्य,अरुण कुमार चौहान,प्यारी लाल चौहान,हेमंत चौहान,त्रिनाथ चौहान,महिला प्रतिनिधि क़े रूप में चैतिबाई चौहान,सित्या बाई चौहान,रामकुंवर चौहान,जानकी चौहान,गीताबाई चौहान,चपरासी कश्यप चौहान को जिम्मेदारी दी गई।
लोगों को मिलकर आगे आना होगा 🙌