
पन्ना में बहुजन समाजसेवी श्री नंदकिशोर पटेल जी ने एक गंभीर एवं अपमानजनक घटना — वकील राकेश किशोर द्वारा भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री B. R. गवई जी पर जूता से कायराना हमला — के विरोध में कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर पन्ना के समक्ष एक आवेदनपत्र प्रस्तुत किया।
इस आवेदन में उन्होंने मांग की कि इस शर्मनाक कृत्य के विरुद्ध तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में देश की न्याय व्यवस्था के सम्मान के खिलाफ कोई व्यक्ति इस प्रकार की अपमानजनक हरकत करने का दुस्साहस न कर सके।
इस अवसर पर बहुजन समाजसेवी श्रीराम लोधी जी (हरीरा वाले) और शैलेष विश्वकर्मा एडवोकेट, जिला एवं सत्र न्यायालय पन्ना ने भी श्री नंदकिशोर पटेल जी की इस क्रांतिकारी और न्याय-सम्मान रक्षक पहल का समर्थन करते हुए उपस्थित होकर नैतिक समर्थन प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि माननीय न्यायाधीश पर इस प्रकार का हमला न केवल एक व्यक्ति पर आक्रमण है, बल्कि पूरे भारतीय न्याय तंत्र और संविधान की मर्यादा पर प्रहार है। इस प्रकार की घटनाएँ समाज में गलत संदेश देती हैं और कानून के प्रति असम्मान को बढ़ावा देती हैं।
Prashasan ko acche se karyvahi karna chahie