दुर्ग-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान में ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में किया गया।
इस अवसर पर सहायक उप निरीक्षक रामचंद कंवर, सहायक उप निरीक्षक बसंत राम भोई, प्रधान आरक्षक क्रमांक 1297 रमन लाल, प्रधान आरक्षक क्रमांक 1028 हरख राम, प्रधान आरक्षक क्रमांक 811 सेमसन मसीह एवं आरक्षक क्रमांक 273 प्रमोद कुमार शर्मा का सम्मानपूर्वक विदाई किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा सभी सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसके उपरांत सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने 35–40 वर्षों की सेवा अवधि के अनुभव साझा किए।
अपने उद्बोधन में अग्रवाल ने कहा कि “आप सभी ने अपने कार्यकाल में पुलिस विभाग की सेवा को निष्ठा, समर्पण एवं पूर्ण क्षमता के साथ निभाया है। आपका योगदान विभाग के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। पुलिस परिवार हमेशा आपका है और जब भी आपको हमारी आवश्यकता होगी, हम सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की मंगलकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), चन्द्र प्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन), विनोद मिन्ज, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक दुर्ग, गोकुल राम देवांगन, वरि. शीघ्रलेखक, बृजमोहन सिंह राजपूत, निरीक्षक (एम) सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बहुत अच्छा प्रयास