सोनाखान -: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के अंतिम छोर, उड़ीसा बॉर्डर मैं स्थित ग्राम खोरीगांव में विधायक कविता प्राण लहरें के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान वनांचल वासी छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जारिता मेम से मिले एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए और खोरीगांव पंचायत के घर घर तक पहुंचे।
इस हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जारिता मेम के साथ बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, जिला प्रभारी आलोक चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी सारंगढ़ अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, पूर्व जिले अध्यक्ष अरुण मालाकार, ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल, पुरुषोत्तम साहू, सरपंच तिलक नायक, विक्की पटेल, विनोद भारद्वाज, किशोर पटेल, गोल्डी नायक, लता जातवर, मंजू आनंद, के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, इतवारी साहू, धीर सिंह नेताम, मोहन पैकरा, नंदलाल पैकरा, महेन्द्र पटेल, संतोष पैकरा, फिर सिंह पैकरा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन माता बहन शामिल रहे हैं।
बहुत अच्छा प्रयास