सैलून व्यवसाय सेन समाज के लिए आरक्षित करने एवं स्पा सेंटरों में अवैध धंधों के विरोध में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

बलौदा बाजार-: 09.10.2025 सेन समाज ने अपने पारंपरिक सैलून व्यवसाय को समाज के लिए आरक्षित करने और स्पा सेंटरों के नाम पर चल रहे अवैध धंधों को बंद कराने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रांत सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन एवं सैलून संघ प्रदेश अध्यक्ष रुपेश ठाकुर के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश भर के सभी जिलों में सौंपा गया।

बलौदा बाजार में ज्ञापन सौंपने वालों में सेन समाज के जिला अध्यक्ष बसंत श्रीवास और जिला सचिव नागेश सेन सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सेन समाज की प्रमुख मांगें

सेन समाज ने अपने मांग पत्र में कहा है कि सैलून व्यवसाय मूलतः सेन समाज का पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवसाय है। समाज का कार्य मात्र बाल और दाढ़ी बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि जन्म, विवाह और मृत्यु जैसे हर संस्कार में समाज का सम्मिलित होना अनिवार्य है।

समाज ने चिंता व्यक्त की है कि अन्य समाज के लोग इस कार्य को अपना रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों पर अतिक्रमण हो रहा है।

ज्ञापन में रखी गई मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:

सैलून व्यवसाय का आरक्षण: समाज की संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए सैलून व्यवसाय को सेन समाज के लिए आरक्षित किया जाए।

स्पा सेंटरों पर कार्रवाई: बड़े शहरों में स्पा सेंटरों के नाम पर चल रहे अवैध धंधों को तुरंत बंद किया जाए और उनके संचालकों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

केश शिल्प कला बोर्ड से लाभ: केश शिल्प कला बोर्ड के माध्यम से समाज के सैलून व्यवसायियों, बेरोजगारों, छात्रों और महिलाओं के लिए योजनाएं बनाकर कार्य किया जाए, क्योंकि वर्तमान में समाज को इसका प्रत्यक्ष लाभ नहीं मिल रहा है।

नाई के पद पर भर्ती: विभिन्न संस्थाओं में ‘नाई’ के पद पर अन्य समाज के लोगों को पदस्थापित किया जाता है, जो गलत है। चूंकि यह सेन समाज का पुस्तैनी कार्य है, अतः इस पद पर केवल सेन समाज के लोगों की ही भर्ती की जाए।

बड़े आंदोलन की चेतावनी

सेन समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वे अपने रोजगार, संस्कृति और परंपरा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह केवल शुरुआत है और आने वाले समय में सेन समाज जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक उग्र और बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सेन समाज बलौदा बाजार-भाठापारा एवं सैलून संघ से जिला अध्यक्ष बसंत श्रीवास, हरिशंकर सेन, नागेश सेन, अनिल सेन, विजय सेन, नौकराम सेन, संतोष सेन, भरत सेन, ईश्वर सेन, तोमन सेन, ध्रुव सेन, पतिराम सेन, खिलेन्द्र सेन, धुरेन्द्र सेन, प्रेमलाल सेन, विजय सेन, राजकुमार सेन, सुरेंद्र कुमार सेन, श्याम लाल सेन, तोरण सेन, महेश्वर सेन, कृष्ण श्रीवास, गजेंद्र श्रीवास, नेतराम सेन, दाऊ लाल सेन, रंजीत सेन, राजू सेन, केशव सेन, युवराज सेन, पिकेश्वर सेन, मोहन सेन, मुकेस सेन, सुरेश सेन, धनुष सेन, चोवा सेन रामायण सेन सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।

सह संपादक

Share this content:

1 thought on “सैलून व्यवसाय सेन समाज के लिए आरक्षित करने एवं स्पा सेंटरों में अवैध धंधों के विरोध में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन”

  1. समाज को जागरूक होने की ज़रूरत है।”
    और यह जागरूकता न्यूज चैनल से।।

    Reply

Leave a Comment