
छुरा/गरियाबंद:- ग्राम पंचायत सेम्हरा के आश्रित ग्राम सेंदबाहरा में दशहरा महोत्सव के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से सजी एक भव्य संध्या का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच “रंगझाझर” बटरेल (पाटन) जिला दुर्ग द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के विधायक जनक ध्रुव के सुपुत्र चित्रांश ध्रुव, अध्यक्षता ललिता कंवर (सरपंच ग्राम पंचायत सेम्हरा) विशिष्ट अतिथि श्री नीलकंठ ठाकुर जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद,नारायण सिन्हा जनपद सदस्य (जनपद पंचायत छुरा),विशेष अतिथि श्रीमती रेणु चन्द्राकर (उपसरपंच ग्राम पंचायत सेम्हरा),
पुनितराम ठाकुर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद जिला मीडिया प्रभारी, रुपनाथ बंजारे उपसरपंच संघ अध्यक्ष,सोनू शर्मा, भुपेन्द्र सिन्हा,थानेश्वर सोरी पंच,डोला नागेश पंच,गुहन सिंह नागेश ग्राम पटेल,प्रीतराम सिन्हा पंच,ठाकुर राम चन्द्राकर,भीखम ठाकुर,राधेश्याम ठाकुर सहित इत्यादि लोग मंचसीन थे।जिन्होंने मंच पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती माता के छायाचित्र एवं समक्ष अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना कर की गई।इसके पश्चात मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
और सभी अतिथियों ने दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चला,जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की उपस्थिति रही।रंगझाझर लोक कला मंच की लोकनृत्य, करमा,सुवा नृत्य,गौरा गौरी,गीत-संगीत और छत्तीसगढ़ी परंपराओं से सजी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को बांधे रखा। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम बना,बल्कि छत्तीसगढ़ की लोक कला और संस्कृति को जनमानस तक पहुँचाने का एक सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लोमेश ठाकुर,प्रमोद नागेश,नीलकमल, संजय नागेश, थानेश्वर सोरी, दलेश्वर नागेश, यशवंत नागेश, किसन नागेश,संतोष नागेश, प्रेम नागेश, लखन विश्वकर्मा, लोकेश नागेश, भागवत सोरी, दुर्गेश सोरी, सुनील नागेश, मनीष नागेश, रविशंकर,राधेश्याम ठाकुर सहित ग्रामीण जन का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक यशवंत नागेश ने किया।
बहुत अच्छा प्रयास