कसडोल -: बलौदाबाजार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कसडोल द्वारा 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संघ के अनुशासन, संगठन शक्ति और राष्ट्रभावना के प्रतीक स्वरूप आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम का विस्तृत विवरण :
पथ संचलन का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे साहू धर्मशाला कसडोल से किया जाएगा। संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में निर्धारित मार्ग से संचलन करते हुए नगर भ्रमण करेंगे।
संचलन मार्ग में प्रमुख पड़ाव इस प्रकार रहेंगे साहू धर्मशाला यूको बैंक चौक,बजरंग चौक,महामाया चौक,और अंत में यह संचलन पीएम श्री आत्मानंद विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर संपन्न होगा।
समापन समारोह और मुख्य अतिथि :
पथ संचलन के उपरांत समापन समारोह का आयोजन आत्मानंद विद्यालय परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में श्री रोहित पाटीदार, विभाग प्रचारक, रायपुर उपस्थित रहेंगे, जो स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा, सामाजिक समरसता और संगठन की शक्ति पर मार्गदर्शन देंगे।
संघ के पदाधिकारियों का आह्वान :
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संघ के सभी नगर, ग्राम एवं शाखा स्तर के स्वयंसेवकों में उत्साह देखा जा रहा है। कसडोल खंड के कार्यवाह, संघचालक एवं पदाधिकारियों ने क्षेत्र के समस्त स्वयंसेवकों, समाज के प्रबुद्धजनों और नागरिकों से इस पवित्र आयोजन में अनुशासित व गणवेशधारी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।
सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम भी होंगे :
समापन समारोह के दौरान संघ गीत, बौद्धिक सत्र और प्रेरणादायक वक्तव्य जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से राष्ट्र निर्माण में संघ के योगदान की झलक प्रस्तुत की जाएगी।
तारीख: 09 अक्टूबर 2025 (गुरुवार)
🕒 समय: दोपहर 3:00 बजे से स्थान: साहू धर्मशाला यूको बैंक से प्रारंभ होकर आत्मानंद विद्यालय प्रांगण , कसडोल
🎙️ मुख्य वक्ता: श्री रोहित पाटीदार, विभाग प्रचारक, रायपुर
Bahut hi vijaydashmi ka Bhavya pradarshan ka stall mein dekhne per mil raha hai dhanyvad
Very nice
बहुत अच्छा प्रयास
“बहुत अच्छी जानकारी दी गई है, धन्यवाद 🙏”