प्रधानमंत्री आवास योजना ने विमला निषाद के पक्के मकान के सपने को किया साकार

बलौदाबाजार -:  6 अक्टूबर 2025 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने एक बार फिर ग्रामीण परिवारों के जीवन में खुशहाली की नई रोशनी बिखेरी है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने पक्के मकान का सपना पूरा कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल रहा है।

बलौदाबाजार जिले के विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलीपोता निवासी विमला निषाद, पति सियाराम निषाद, का पक्का मकान निर्माण वर्ष 2024–25 में इस योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ था। विमला निषाद पूर्व में अपने परिवार के साथ मिट्टी के कच्चे और जर्जर घर में रहती थीं, जहाँ बरसात और सर्दी के मौसम में जीवन अत्यंत कठिन हो जाता था। रोजी-मजदूरी से सीमित आय के कारण उनके लिए पक्का मकान बनाना संभव नहीं था।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास स्वीकृत होने के बाद विमला निषाद के जीवन में एक नया अध्याय शुरू हुआ। आज उनका सुंदर पक्का मकान बनकर तैयार है।

विमला निषाद ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना से हमें अपना पक्का घर मिला है, जो पहले एक सपना था। इसके लिए मैं सरकार का दिल से धन्यवाद करती हूँ।”

यह योजना ग्रामीण जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने और सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रही है।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “प्रधानमंत्री आवास योजना ने विमला निषाद के पक्के मकान के सपने को किया साकार”

  1. Sarkar ko bahut hi dhanyvad jo ki aawas Yojana ko fir se lagu kar diye hain aur aap sab ka Makan pakka hone Ko Hai dhanyvad

    Reply

Leave a Comment