बलौदाबाजार -: 6 अक्टूबर 2025 ज़िले के कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को कृषि, खाद्य, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक का मुख्य एजेंडा एग्रीस्टेक (AgriStack) में छूटे हुए किसानों का पंजीयन और आगामी खरीफ सीज़न में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करना रहा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को छूटे हुए किसानों का पंजीयन शीघ्र पूरा करने और धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सर्वाधिक पंजीयन के बाद भी छूटे किसानों पर फोकस
कलेक्टर सोनी ने बताया कि अब तक बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िले में सर्वाधिक किसानों का एग्रीस्टेक में पंजीयन हुआ है, लेकिन फिर भी कुछ किसान अभी भी इस प्रक्रिया से छूटे हुए हैं। इन छूटे हुए किसानों में मुख्य रूप से नगरीय निकाय, अन्य राज्यों के एप्प में पंजीयन करा चुके किसान और वनाधिकार पत्र वाले किसान शामिल हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को समितिवार ऐसे छूटे हुए किसानों का समय पर पंजीयन सुनिश्चित कराने के सख़्त निर्देश दिए।
धान खरीदी केंद्रों पर पुख्ता व्यवस्था के निर्देश
आगामी खरीफ सीज़न में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी के लिए कलेक्टर ने समितियों और संग्रहण केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं, धान के उठाव (लिफ्टिंग), निगरानी और किसानों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष ज़िले में लगभग 39 नए खरीदी केंद्र बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन नवीन केंद्रों पर भी सभी मूलभूत व्यवस्थाएँ समय से सुनिश्चित की जाएँ ताकि धान खरीदी का कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।
बहुत अच्छा है और इस तरह कार्य करते रहे हों
बहुत अच्छा प्रयास, दिल से सलाम ❤️
Bahut hi jabardast
Bahut hi jabardast nirnay shasan prashasan ka kisanon ke liye Sahyog milega