
रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
गिधपुरी/बलौदाबाजार, 04 अक्टूबर 2025।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन और “समाधान सेल” हेल्पलाइन की सक्रियता के चलते जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में थाना गिधपुरी पुलिस ने 03 अक्टूबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
समाधान सेल की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
“समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गिधपुरी की पुलिस टीम ने ग्राम गाडाकुसमी में घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी शेखर धृतलहरे (उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम गाडाकुसमी, थाना गिधपुरी) को अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ा।
शराब समेत आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी से 32 पाव देशी मसाला शराब (कीमत लगभग ₹3200) बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना गिधपुरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है।
समाधान सेल से मिल रही लगातार सफलता
जिले में आम नागरिकों की शिकायत और समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा महत्वाकांक्षी योजना “समाधान सेल” प्रारंभ की गई है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से नागरिक किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना अथवा आपराधिक गतिविधियों की जानकारी सीधे पुलिस तक पहुँचा सकते हैं।
अब तक इस सेल की मदद से कई अपराधियों की घरपकड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आम नागरिक भी इस हेल्पलाइन के माध्यम से पुलिस को सहयोग देकर अपराध नियंत्रण में योगदान दे सकते हैं।
शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर
यदि आपके आसपास किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि, अवैध कारोबार या अन्य समस्या की जानकारी हो, तो तत्काल “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना साझा करें। आपकी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा।
Shasan prashasan ka jabardast prahar aur crime ko kam karne mein unka bahut hi Sahyog hai dhanyvad
इन लोगो के लिए ठोस कार्रवाई ज़रूरी है ✊”