गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला

गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला मंत्री राजेश कुमार साहू पर शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार दिनांक 03.10.2025 दोपहर लगभग 1:30 बजे बालको रिंग रोड स्थित दुर्गा पंडाल के पास जिला मंत्री राजेश कुमार साहू खड़े थे। इसी दौरान शनि ठाकुर, इले, राजा ठाकुर और उनके अन्य साथियों ने राजेश कुमार को घेरकर बेवजह गाली-गलौज की।

मामला बढ़ने पर मोहल्ले वासियों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपियों को गाड़ी में बैठाकर कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया।

करीब दोपहर 2:30 बजे, राजेश साहू लालघाट क्षेत्र पहुंचे। तभी पहले से घात लगाए बैठे शनि ठाकुर, इले, राजा ठाकुर एवं अन्य साथियों ने उन्हें फिर से घेरकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मुक्का, डंडा, रॉड, चाकू, तलवार और बोतल से ताबड़तोड़ हमला किया।

हमले में राजेश साहू के बाएँ गाल, दोनों पैर, कान, हाथ, पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि आरोपी शनि ठाकुर हाल ही में जिला बदर की सजा काटकर जेल से बाहर आया है। जेल से छूटने के बाद से ही वह अपने साथियों के साथ मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों में दादागिरी कर रहा था।

शिकायत और पुलिस कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही क्रान्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मीरी, एलेक्स टोप्पो, जगदीश वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और मोहल्ले के लोग बालको थाने पहुँचे और शिकायत दर्ज कराई।

बालको पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115 (2), 351 (3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संगठन की चेतावनी

क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

District Bureau Chief BALODA BAZAR

Share this content:

4 thoughts on “गैर राजनीतिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला”

  1. Bahut hi dukh ki baat Hai Jo Chhattisgarh mein jo sudhar ke liye log Hain unke upar yah sab chij hatya ka ho raha hai to aam Janata se request hai ki satsang gathit Rahe surakshit Rahe aur apne logon ka Sahyog Karen dhanyvad

    Reply
  2. प्रशासन द्वारा, ऐसे बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देवें
    ताकि गलती दोबारा न हो

    Reply

Leave a Comment