बिलाईगढ़ -: विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के वनांचल क्षेत्र में, विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने, विभिन्न दुर्गा पंडालों में जा जाकर, क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि के लिए माता रानी से आशीर्वाद ली है,
इस माता रानी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत बिलारी वनदुर्गा देवी में सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई और रात्रि 11 बजे राजा देवरी में समापन हुई है, जिसमें बिलारी 02, नगरदा 01, कुशभाटा 02, खैरा 03, बरपानी 01, सोनपुर 01, भानपुर 01, कुशगढ़ 01, थरगांव 01, चांदन 01, छतवन 02, रीको कला 01, डूमरपाली 02, रंगोरा 01, बया 01, अमरुआ 01, निठोरा 02, राजदेवरी 01 आदि पंडालों में मत्था टेकर, क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए माता रानी से आशीर्वाद ग्रहण किया,
इस संपूर्ण कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे के साथ, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, बबलू खान, नल कुमार पटेल, मुरलीधर मिश्रा, सुखलाल निषाद, डिगेश यादव, हेमलाल पटेल, जीवर्धन प्रसाद, संतु बरिहा, चंद्रशेखर नायक, प्रेमलाल पटेल, बिहारी लाल, डा उसत राम नायक, बलवान सिंह ठाकुर, गजेंद्र सिंह ठाकुर, ओमेश्वरी वीरेंद्र साहू, लोकेश साहू, दीपक बंदे, नंदकुमार डडसेना, रामा डडसेना, प्रमोद साहू, लितेश डडसेना, वीरेंद्र सेन, मनी राम पंकज, संजय गोयल, कुबेर बरिहा, भूपेश दीवान, विजय नायक, रामदयाल, विजेंद्र पालेश्वर, दया डडसेना, उत्तर साहू, चंवर सिंह, केशव ठाकुर, अभरण सिंह, उमा परमानंद नायक, कोमल साय नायक, मेघनाथ नायक, भागीराम, जान मोहम्मद खान, हेमलाल बरिहा, धनीराम नाग, लखन बरिहा, प्रमोद सिंघानिया, ग्रहण साहू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन के साथ समापन मंच राजा देवरी में विधायक कविता प्राण लहरे के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष सोनाखान, जनपद उपाध्यक्ष देवानंद नायक, सरपंच संघ अध्यक्ष कपिल देव नायक, सरपंच अमजद खान, ग्राम पटेल हेमलाल बरिहा, ग्राम बैगा तिलक साय दाऊ, ज्योति कलश अध्यक्ष जान मोहम्मद खान, मंच संचालक धनी राम नाग के साथ समापन हुआ