बलौदाबाजार-: 24 सितंबर 2025 छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा के तहत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर भवन बलौदाबाजार में दिव्यांगजनों का आकलन एवं चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया।शिविर में कुल 98 दिव्यांगजनों का पंजीयन हुआ, जिनमें से 44 को यूडीआईडी कार्ड सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष शशुलोचना यादव उपस्थित रहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में 53 लोगों का पंजीयन यूडीआईडी कार्ड हेतु तथा 45 लोगों का पंजीयन चिकित्सा प्रमाण पत्र हेतु किया गया। वहीं 21 यूडीआईडी कार्ड वितरित किए गए। शिविर में 15 दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग के लिए माप एवं आकलन किया गया, 3 को कृत्रिम अंग, 2 को ट्राईसाइकिल, 2 को श्रवण यंत्र और 1 को बैसाखी वितरित की गई। इसके अलावा 3 दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।
Bahut hi jabardast aam logon ke liye labhdayak