जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता,समितियों में 2168 मेट्रिक उर्वरक भण्डारित कलेक्टर ने की खाद भण्डारण व वितरण की समीक्षा

बलौदाबाजार-: 22सितम्बर 2025 जिले में खरीफ सीजन हेतु उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है, किसान जरुरत के अनुसार सहकारी समितियों से उठाव कर सकते हैं। उर्वरक को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को क़ृषि, सहकारिता एवं अन्य सम्बधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में उर्वरक भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की। उन्होंने समितियों में उर्वरक उपलब्ध होने के उपरांत भी लंबित आर ओ के. अनुसार अनुसार उर्वरक की आपूर्ति कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं छूटे हुए किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अब सभी प्रकार के खातों का पंजीयन शुरू हो गया है। वनाधिकार एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के खाता पंजीयन 30 सितम्बर तक पूरा कराएं।

बताया गया कि वर्तमान में विकासखंड सिमगा में यूरिया, डीएपी एवं सुपरफास्फेट कुल 176.79 मेट्रिक टन, पलारी में 388.88 मेट्रिक टन, भाटापारा में 841मेट्रिक टन, बलौदाबाजार में 533.75 मेट्रिक टन एवं कसडोल में 227.33 मेट्रिक टन कुल 2168 मेट्रिक टन भौतिक रूप से भण्डारित है।

सह संपादक

Share this content:

2 thoughts on “जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता,समितियों में 2168 मेट्रिक उर्वरक भण्डारित कलेक्टर ने की खाद भण्डारण व वितरण की समीक्षा”

  1. Collector Deepak Soni Ji ko बहुत-बहुत dhanyvad jo kisanon ke liye anaaj ke upaj ke liye Jo khadya bhandaran ka vitran ka process jari kiye Hain uske liye बहुत-बहुत dhanyvad aur बहुत-बहुत shubhkamnaen sampadak bhai ji ko jo aise Hamare liye samachar lae Hain बहुत-बहुत dhanyvad

    Reply

Leave a Comment