MASBNEWS

आदि कर्मयोगी अभियान : पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने अधिकारियों को कलेक्टर की हिदायत

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 2 सितम्बर 2025/
कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्मयोगी बनकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा

कलेक्टर ने बताया कि आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आदि सेवा पखवाड़ा आयोजित होगा। इस दौरान जिले के 46 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में योजनाओं का संतृप्तिकरण कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। अभियान की तैयारी के तहत 184 ब्लॉक मास्टर ट्रेनरों को 3 से 5 सितम्बर तक जिला पंचायत संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत को आदि सेवा केंद्र के रूप में कार्य करना होगा।

जर्जर स्कूल भवनों की होगी मरम्मत

बैठक में जर्जर स्कूल भवनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिला मिशन समन्वयक को निर्देशित किया कि ऐसे भवनों की जानकारी व फोटो यू-डाइस पोर्टल पर तत्काल अपलोड कराई जाए, ताकि मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत हो सके। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले प्रधानपाठकों पर कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व, नहर और एग्रीस्टेक पंजीयन पर जोर

राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने कहा। गति शक्ति अभियान अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज व अंडरब्रिज के लिए भू-अर्जन की प्रगति तेज करने को भी कहा गया।
कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि पंजीयन से वंचित किसानों का शीघ्र एग्रीस्टेक पंजीयन किया जाए। साथ ही, नहर का पानी रोकने एवं नहरों को नुकसान पहुँचाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने पर जोर दिया गया।

बैठक में हुई विस्तृत समीक्षा

बैठक में लोक सेवा गारंटी, सीपीग्राम्स, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शिकायत शाखा और समय-सीमा से संबंधित आवेदनों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, अवधराम टंडन, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment