रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 27 अगस्त 2025। जिले के 7 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता कोंडागांव, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में 28 से 31 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। बुधवार को सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय मुकाबले में हिस्सा लेने रवाना हुए।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है और उम्मीद है कि खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
जिला मल्लखंब संघ के तत्वाधान में 25वीं संभाग स्तरीय शालेय मल्लखंब प्रतियोगिता का आयोजन गत 28 जुलाई को मल्लखंब ट्रेनिंग सेंटर, योग भवन में किया गया था। इसमें गरियाबंद, रायपुर और बलौदाबाजार जिले के लगभग 40 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। बलौदाबाजार से 10 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया, जिनमें से 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ।
चयनित खिलाड़ी – दुष्यंत लहरे, लुकेश्वर मारकंडे, अभिषेक कोसरिया, हरि ओम ढिढि, नरेश गेंदरे, अनाया ठाकुर एवं अंजली यादव।
इन खिलाड़ियों को जिले के हेड कोच श्री अकलेश नारंग के नेतृत्व में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा गया है। वहीं मैनेजर के रूप में शिवकुमार बाघे, राकेश साहू, पुरंदर कोसारिया, प्रीति जलक्षत्रीय, ममता दधीचि एवं सीमा साहू दल के साथ शामिल हैं।