MASBNEWS

फर्जी मोबाइल सिम एक्टिवेशन मामला – तीन आरोपी गिरफ्तार I

फर्जी मोबाइल सिम एक्टिवेशन मामला – तीन आरोपी गिरफ्तार I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर फर्जी सिम कार्ड जारी करने एवं उपयोग करने के मामले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उन व्यक्तियों के विरुद्ध की गई है जो दूसरों की पहचान (आईडी) का दुरुपयोग कर सिम कार्ड जारी कर, उन्हें किसी अन्य को बेच कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे।

जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित व्यक्तियों के नाम, पते और पहचान दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए आरोपियों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से छलपूर्वक सिम कार्ड जारी किए और उन्हें अन्य व्यक्तियों को उपयोग हेतु सौंप दिया। पूछताछ में पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने कभी उन सिमों का क्रय अथवा उपयोग नहीं किया है, और न ही उन्हें यह जानकारी है कि उनके नाम से जारी सिम किसके द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 तथा आईटी एक्ट की धारा 66सी और 66डी के तहत तीन अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. चोखेलाल कन्नौजे उर्फ राहुल (उम्र 23 वर्ष) – निवासी ग्राम लटुवा, थाना सिटी कोतवाली

2. मोहनलाल माहोरे (उम्र 37 वर्ष) – निवासी साहू बाड़ा, षष्ठी मंदिर के पीछे, सिविल लाइन, बलौदाबाजार

3. धनंजय यादव (उम्र 25 वर्ष) – निवासी ग्राम जैतपुरी, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा

Share this content:

Leave a Comment